नरेंद्रनगर : धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय के अंग्रजी विभाग में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में जहां सलोनी बिष्ट ने बाजी मारी। वहीं, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा मनीषा चमोली ने संस्कृत में कविता पाठ कर खूब वाह वाही लूटी।
महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनिल कुुमार नैथानी ने कहा कि छात्रों के सर्वांगिण विकास के लिए इस प्रकार के सांस्कृतिक गतिविधियां बहुत आवश्यक हैं। विभाग की ओर से आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बीए पंचम समेस्टर की छात्रा सलोनी बिष्ट ने प्रथम स्थान हासिल किया।
जबकि द्वितीय स्थान अंकिता नागर ने और तृतीय स्थान हर्ष पुण्डीर ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में अंकिता नागर प्रथम, प्रियंका नेगी दूसरे और आरती नेगी तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम की संचालक मनीषा चमोली ने संस्कृत में कविता पाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध किया।
इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. पारूल मिश्रा के अलावा डाॅ. शैलजा रावत, डाॅ. चंदा थपलियाल, नितित शर्मा, विशाल त्यागी के अलावा सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।