रुड़की।
एसएसडी पीसी गर्ल्स पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। प्रातः 9:00 बजे महा विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण व सदस्य के द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस दौरान छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता के नारे लगाते हुए संपूर्ण मार्ग को गुंजायमान कर दिया। इस दौरान सौरभ भूषण शर्मा ने छात्राओं को बताया कि स्वतंत्रता के बाद देश के 566 रियासतों को एकजुट कर राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने में सरदार पटेल का अद्भुत योगदान रहा।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामना जैन ने बताया कि आज से ही महाविद्यालय में एक माह का योगा प्रशिक्षण प्रारंभ हो रहा है। डॉ. अलका आर्य व डॉ. अर्चना चौहान के दिशा निर्देशन में चित्रकला विभाग द्वारा छात्राओं से सरदार पटेल के पोर्ट्रेट बनवाए गए, जिनको वॉल मैगजीन द्वारा प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर छात्रा कल्याण समिति के अथक प्रयासों द्वारा व्यक्तिगत दानदाताओं श्रीमती रेखा जैन, उमा त्यागी व सुश्री तन्वी आदि से संपर्क कर आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को मदद कर उनकी को शिक्षा अनवरत जारी रखने हेतु उनकी फीस नकद धनराशि के रूप में कोषाध्यक्ष द्वारा प्रदान की गई। महाविद्यालय की आईक्यूएसी सेल द्वारा आज बीए थर्ड सेमेस्टर की छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. भारतीय शर्मा, डॉक्टर किरण बाला, श्रीमती अंजलि प्रसाद द्वारा सेक्स संबंधी विषयों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अनूपमा गर्ग ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर डॉ. सीमा रॉय, डॉ. अंजू शर्मा, डॉक्टर असमाँ, कार्यालय अधीक्षक अनुज सिंघल आदि मौजूद रहे।