रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा थाना क्षेत्र में आजकल अफवाहों का दौर चल रहा हैं। लोग बदमाशों की झूठी आमद बताकर गुमराह करने का काम कर रहे हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। कुछ लोगों द्वारा अपने मोबाईल पर अफवाह फैलाई गई कि पावटी क्षेत्र में एक सिर कटी लाश मिली हैं। जो बड़ी तेजी के साथ फैली। ये ही नहीं भलस्वागाज व पावटी के कुछ लोगों द्वारा जो किसी गु्रप एक एडमिन बताये गये हैं। फोन से गु्रप पर वायरल कर दी गई। इस सूचना को पुलिस ने गम्भीरता से लिया। झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल पुलिस बल के साथ गांव में पहंुचे और सोशल मीडिया पर झूठी सूचना वायरल करने वाले 7 ग्रप एडमिन को पकड़कर थाने ले आये। जिस घटना के बारे में वायरल किया गया, वह हुई ही नही। ऐसे में उक्त लोगों ने एक अपराध किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पूछताछ के बाद इन लोगों के खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने, क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस समय पंचायत चुनाव का मौसम चल रहा हैं और लेाग झूठी अफवाह फैलाकर गांव में भय का माहौल पैदा कर रहे हैं। क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई भी ऐसा अपराध नहीं हैं। जो पुलिस की पकड़ से बाहर हो। उन्होंने कहा कि नशाखोर लोग ही माहौल को खराब करना चाहते हैं। उन्होंने सभी क्षेत्र के लोगों से आहवान किया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रह सके। उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में कुछ बाहरी लोग आकर फायदा भी उठा सकते हैं। इसलिए कोई भी व्यक्ति अफवाह न फैलाये और दूसरे को फैलाने से भी रोके। पुलिस सक्रिय हैं और रात्रि के समय क्षेत्र में विभिन्न टीम बनाकर गश्त कर रही हैं। किसी व्यक्ति को कोई परेशानी हैं, तो वह फोन पर सूचना दें। पुलिस मौके पर पहंुचकर तत्काल उसका निराकरण करेगी। लेकिन जो लोग गलत कार्य करेंगे। ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।