रुड़की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक महाकुंभ में यातायात व्यवस्था में पुलिस प्रशासन की सहायता के लिए 9 अप्रैल से तैनात हैं तथा 16 अप्रैल तक कार्य करेंगे। उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लेकर शहरों के चौराहे, तिराहे, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्वाईं बनाकर प्रत्येक प्वाईंट पर 20 स्वयंसेवक 12 घंटे की ड्यूटी में यातायात व्यवस्था में सहायता तथा सेवा कार्य कर रहे है। आईजी महाकुंभ संजय गुंज्याल की अपील पर संघ ने स्वयंसेवकों को यातायात व्यवस्था में संकल्प करा कर भेजा है जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने गंगा के तट पर संकल्प लिया कि कुंभ मेले में देश-विदेश से आने वाले साधू संतों एवं श्रद्धालु एवं जन सामान्य की पूर्ण मनोयोग एवं सत्य निष्ठा से सेवा में सहयोग करेंगे। गणवेशधारी स्वयंसेवक गले में भगवा पट्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकुंभ 2021, पहचान पत्र पहने स्वयंसेवकों के यातायात व्यवस्था एवं सेवा कार्य से यात्रियों के स्वागत का महसूस कराते है। यात्री भी स्वयंसेवकों की सहज सेवाभाव एवं विश्वास से यातायात एवं कोविड-19 के नियमों का पालन कर लेते हैं। यातायात व्यवस्था में पुलिस की सहायता से उत्तराखंड पुलिस मित्र पुलिस का नारा साकार हो रहा है। अन्य स्वयंसेवक भोजन व्यवस्था में घर-घर जाकर भोजन के पैकेट एकत्र कर तैनात स्वय सेवकों तक पहुंचाने में लगे हैं।