रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बाजूहेडी स्थित रुड़की काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग रुड़की के परिसर में काॅलेज और रोटरी क्लब रुड़की अप्पर गैंजेज के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि मुजीब मलिक, विशिष्ट अतिथि रवि प्रकाश और संस्था अध्यक्ष सत्येन्द्र गुप्ता ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर का संचालन रोटरी क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन नमन बंसल, प्रेजीडेन्ट निधि शांडिल्य, मैंटर सोहेब मलिक, सलिल शांडिल्य, मानिक्ये, मन्थन, आयुष बटला द्वारा किया गया। शिविर में रुड़की काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के छात्रों तथा स्टाफ ने 52 यूनिट रक्तदान किया। संस्था के डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर डाॅ. तृप्ति ने रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों में अपना सहयोग प्रदान करें जिससे जरूरतमंद लोगो को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि हमारे रक्त की बूंद से यदि किसी की जिंदगी बच्चे, तो इससे बड़ा कोई और दान नहीं हो सकता। इसीलिए रक्तदान को महादान कहा गया है।