रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रोटरी क्लब रुड़की अप्पर गेंजेस ने रुड़की डेंटल इम्प्लांट्स सेंटर के सहयोग से गांधी जयंती के अवसर पर आज लगातार 40वें वर्ष निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया। विशेष रुप से रुड़की के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक शिविर, जहां विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान मौजूद रहे। मरीजों की जांच कराने और मुंह के कैंसर में कटौती की जिम्मेदारी दी गई है। विधायक प्रदीप बत्रा ने शिविर का उद्घाटन किया और रोटरी क्लब रुड़की अपर गंजेस के कार्यों की प्रशंसा की। शिविर में सैकड़ों मरीजों ने मौखिक प्रोफिलैक्सिस, दांत निकालने, पुनस्थापन जैसे विभिन्न उपचार कराये और जरूरतमंदों के लिए कई नैदानिक ‘एक्स-रे और नैदानिक परीक्षाएं आयोजित की गईं। डॉ. प्रदीप रस्तोगी ने समाज और पर्यावरण को वापस देने की आवश्यकता के बारे में बताया। शिविर में क्लब अध्यक्ष निधि शांडिल्य, डॉ. प्रियांक रस्तोगी, सानिया मलिक, मंथन माहेश्वरी, कावेरी गुप्ता, परित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।