रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) उत्तराखंड जल निगम सीवेज बोर्ड के कर्मचारियों (सीवर) को रोटरी क्लब रुड़की अपर गंेजेज ने विंटर जैकेट बांटी। इस दौरान वितरण कार्यक्रम में लगभग परियोजना पर 25,000 खर्च किए गए। यह दूसरा साल है जब क्लब ने शहर के स्वच्छकार के लिए प्रोजेक्ट किया है। रोटेरियन डाॅ. अचल मित्तल बतौर मुख्य अतिथि के रुप में रहे और रोटेरियन मुजीब मलिक व रोटेरियन रवि प्रकाश विशिष्ट अतिथि के रुप में पहंुचे। इस अवसर पर रोटेरियन सलिल शांडिल्य, रोटेरियन माणिक्य वाधवा, रोटेरियन आकाश, रो. आयुष बाथला, रो. सानिया, रो. शोएब मलिक, रो. गौरव शर्मा, रो. कावेरी गुप्ता, रो. नमन बंसल ने विभाग के स्वच्छकार को जैकेट प्रदान की। एई जुनैद ने दान के लिए क्लब को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष निधि शांडिल्य ने शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए विभाग व कार्यरत सभी कर्मचारियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि शहर में काम करने वाली सीवर प्रणाली शरीर की रक्त प्रणाली के समान है। रो. मुजीब मलिक ने कहा कि ये सफाई कर्मचारी नागरिक जीवन को प्रभावी बनाए रखने में बहुत अच्छा काम करते हैं। उन्होंने आरसीआरयूजी द्वारा किए जा रहे सभी सामाजिक प्रयासों में क्लब और सदस्यों के प्रयासों की प्रशंसा की।