Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल में रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन ने प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं को बांटी किट

ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल में रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन ने प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं को बांटी किट

रुड़की। ग्रीनवे माॅडर्न स्कूल में रोटरी क्लब आॅपफ रुड़की मिडटाउन के सौजन्य से चल रहे ‘कन्या सशक्तिकरण’ प्रशिक्षण में आज रोटरी क्लब आॅफ रुड़की मिडटाउन द्वारा सभी कन्याओं को ताइक्वांडो किट देकर उनकी हौंसलाफजाई की। डायरेक्टर आॅफ यूथ मिड़टाउन अशोक चैहान ने बताया कि विभिन्न स्कूल से आयी हुई करीब 50 छात्राओं को आज रोटरी क्लब आॅफ रुड़की मिडटाउन ने किट देकर कन्याओं का प्रोत्साहन किया। इस अवसर पर रोटरी मिडटाउन के प्रेजीडेन्ट आलोक गुप्ता, रोटेरियन हेमन्त अरोरा, रोटेरियन डाॅ. केनेथ सेमुअल, रोटेरियन अशोक चैहान, रोटेरियन दीपक कंसल, रोटेरियन रमेश रावल, रोटेरियन डाॅ. सुधीर चैधरी, रोटेरियन पंकज गुप्ता, रोटेरियन राजीव धामी, ट्रेनर याकूब ओर स्कूल कोच हरेंद्र आर्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share