रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की बिक्री व संदिग्ध व्यक्तियों की के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रुड़की में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 2 अभियुक्त को अवैध शराब के साथ पकड़ लिया गया। अभियुक्त ढुगम सिंह पुत्र श्यामलाल द्वारा वाहन संख्या नं 08 एम 2008 अल्टो कार में परिवहन की जा रही अवैध अंग्रेजी शराब एक पेटी में 12 बोतल रॉयल स्टेज व एक पेटी में 46 पव्वे अंग्रेजी शराब नॉटी बॉय व्हिस्की, दूसरे अभियुक्त सूरजभान पुत्र तेलूराम निवासी अलावलपुर पथरी को शराब परिवहन करते हुए 2 पेटी में बिहार में पव्वे अंग्रेजी शराब नॉटी बॉय व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाल देवेन्द्र सिंह चौहान, एसआई कर्म सिंह चौहान व सिपाही डोडी सिंह, मोहम्मद समी शामिल रहे।