कलियर।  ( मुजम्मिल सिद्दकी ) कलियर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 20 पेटी अंग्रेजी और देशी अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंचायत चुनाव में अवैध शराब को बांटने के लिए लेकर जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के दो फोर व्हीलर वाहनों को भी सीज किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं मंे मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव के चलते पुलिस द्वारा नशामुक्त देवभूमि के अतंर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस ने साहिल पुत्र शमीम उर्फ सांई निवासी हल्जोरा थाना भगवानपुर को टांडा रांघडवाला तिराहे से स्कार्पियो वाहन में पांच पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही विपिन पुत्र शयाम सिंह निवासी मानूबांस थाना भगवानपुर को हददीपुर मार्केट से वाहन ओमनी वेन में 15 पेटी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त अवैध शराब को आरोपी पंचायत चुनाव मंे मतदाताओं को बांटने के लिए लेकर जा रहे थे। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं मंे मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अरविंद कुमार, राकेश कुमार, आबिद अली, सुबोध कुमार, सोफिया अंसारी आदि शमिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share