रुड़की। ( बबलू सैनी )  राष्ट्रीय लोकदल को झबरेड़ा विधानसभा सीट पर बड़ा झटका लगा। पार्टी प्रत्याशी शलभ सांसी आज विधिवत् रुप से भाजपा में शामिल हो गये। वह दोपहर के समय अपने समर्थकों के साथ भाजपा पार्टी

कार्यालय झबरेड़ा पर पहंुचे और मंडल अध्यक्ष शुभम गोयल व चेयरमैन चौ. मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उन्होंने भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों को देखते हुए उनसे प्रभावित होकर वह पार्टी में आये हैं और पार्टी की रीति-नीति से आम जनता को अवगत कराते हुए पार्टी प्रत्याशी राजपाल सिंह के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर उन्हें जीत दिलाने का काम करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह राजनीति में नये हैं, इसलिए पहले आप पार्टी और बाद में राष्ट्रीय लोकदल को छोड़ दिया और अब भाजपा में रहकर काम करेंगे। इस मौके पर चौ. प्रहलाद सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और कहा कि पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करेंगे। इस मौके पर सभासद इन्द्रेश मोती, मुकेश कश्यप, रोशन वाल्मीकि, डॉ. सतेन्द्र मित्तल, भूपेन्द्र चौधरी, महावीर सैनी, अनुज सैनी, सुबोध सैनी, शुभम गोयल समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share