रुड़की।
हरिद्वार जनपद में कार्यरत औद्योगिक संगठन रुड़की स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, सिडकुल इंटरप्रूनेर वेलफेयर एसोसिएशन और सामाजिक संगठन शिव शक्ति सेवा समिति के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से देहरादून में मुलाकात कर उन्हें कोविड समस्या से उत्पन्न चुनौतियों एवं वर्तमान समय में उद्योगों से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया।
रुड़की स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधि केतन भारद्वाज ने ओद्यौगिक इकाईयो से जुड़े सभी लोगो के लिए तत्काल वैक्सीनेशन करवाने की व्यवस्था करवाने का निवेदन किया। साथ ही सिडकुल इंटरप्रूनेर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हिमेश कपूर ने वर्तमान कोविड समस्या को देखते हुए लेबर, फैक्ट्री एक्ट, ई.पी.एफ. एवं ई.एस.आई.सी से जुड़े ओद्यौगिक इकाइयों के निरीक्षण को अगले 6 माह तक के लिए स्थगित करने का निवेदन किया।
वहीं शिव शक्ति सेवा समिति से देवेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोविड समस्या से उत्पन्न चुनौतियों के बीच जहाँ पिछले लगभग 1.5 वर्ष से उद्योगों का व्यापार प्रभावित हुआ है, उसके बाद भी उद्योगों और सामाजिक सगठनों द्वारा विपत्ति के समय में प्रदेश सरकार को पूरा सहयोग करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इसी सहयोग की कड़ी में पिछले सप्ताह हरिद्वार जनपद में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों एवं जनहित के कार्य से जुड़े सगठनों ने जरूरतमंद परिवारों के लिए 8 टन राशन की 480 राशन किट गणेश जोशी कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक विकास, उत्तराखंड सरकार को देहरादून में सौपी थी। बैठक में प्रदेश में कृषि भूमि जो उद्योग लगाने हेतु क्रय की जा रही भूमि की खरीद के लिए एक निर्धारित शुल्क तय करने का निवेदन किया। साथ ही पृथक से 143 लिये जाने की आवश्यकता को समाप्त किये जाने का निवेदन किया। उत्तराखंड सरकार निर्मित औद्योगिक आस्थान जैसे रुड़की एवं अन्य औद्योगिक आस्थान की लीज भूमि को फ्री होल्ड किये जाने, हरिद्वार में पिछले काफी समय से ई.एस.आई.सी. का अस्पताल बनाने का कार्य पूरा नहीं हो पाने, लेबर विभाग द्वारा 1 अप्रैल से बढ़ाये गए मानदेय को स्थगित किये जाने, कोविड समस्या को देखते हुए उद्योगों की सभी N.O.C को स्वतः नवीनीकृत किये जाने एवं अन्य विषयो पर विस्तार से चर्चा हुई। इस पर मुख्यमत्री ने वर्तमान समय में औद्योगिक संगठन रुड़की स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, सिडकुल इंटरप्रूनेर वेलफेयर एसोसिएशन और सामाजिक संगठन शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना कर उनके द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यो के लिए उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार प्रदेश में उद्योगों लगाने एवं उद्योगों को चलाने के नियमो को आसान बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है एवं शीघ्र ही औद्योगिक सगठनों द्वारा उठाये गए मुद्दों एवं समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।