रुड़की। ( बबलू सैनी ) आगामी मोहर्रम को लेकर सिविल लाईन कोतवाल देवेन्द्र चौहान ने शहर के सभी अखाड़ों के उस्ताद, खलीफाओं की शांति बैठक ली और निर्देश दिया कि असामाजिकता व शरारती तत्वों पर पुलिस की जुलूस में पैनी नजर रहेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। जो माहौल बिगाड़ने का काम करेंगे। साथ ही कोई भी नई परंपरा न हो, इसके भी सख्त निर्देश दिये। बैठक में सुन्नी-सिया समुदाय के उस्ताद व खलीफाओं से देवेन्द्र चौहान ने कहा कि मोहर्रम जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा बताई गई गाईडलाईन का पालन करना हैं और शरारती तत्वों से सावधान रहे तथा मिल-जुलकर मोहर्रम मनायें। इस दौरान साबरी साने अकबरी अखाड़ा के खलीफा पत्रकार रियाज कुरैशी ने कहा कि सिया-सुन्नी आपस में भाई है और भाईचारा व कौमी एकता को कायम रखते हुए मोहर्रम का जुलसू निकालें। कोई ऐसा काम न करें, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहंुचे। वहीं अब्दुल समद साबरी ने कहा कि सब मिल-जुलकर अपने-अपने अखाड़ों की जिम्मेदारी लेते हुए शांतिपूर्वक जुलूस समाप्त करें। इस दौरान उस्ताद शानू मलिक, साबरी अखाड़ा के जुल्फुकार अहमद, बख्शा अखाड़ा के उस्ताद खलीफा लाला दिलशाद, अकरम, पठानपुरा से नौशाद, सत्ती मौहल्ला बादशाह के खलीफा शाबाज, मतीन, आजाद नगर अकबरी अखाड़ा के खलीफा नजीर हसन, अखलाक, सपना टॉकिज के इस्लामिया अखाड़ा के खलीफा शालू मलिक तथा खंजरपुर के खलीफा बबलू आदि मौजूद रहे और सभी ने अपने विचार रखें।