रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जहां एक ओर भाजपा हाईकमान ने जनपद के पांच ब्लॉक प्रमुख पदों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी, तो वहीं रुड़की ब्लॉक पर भाजपा ने कु. लुबना राव पुत्री राव ईनाम को प्रत्याशी बनाया हैं। इससे जहां विपक्षी खेमा कमजोर साबित होने लगा हैं, तो वहीं राव काले खां ने अपनी ताकत का भी अहसास करा दिया हैं।
ज्ञात रहे कि पंचायत चुनाव के बाद प्रमुख पद को लेकर अलग-अलग दलों के लोग अपने- अपने पक्ष मंे प्रमुख पद कब्जाना चाहते थे। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश नेतृत्व के कारण जिला पंचायत सदस्य पद का अपने भाई राव अजमत खां को प्रत्याशी बनवाने में राव काले खां मायूष नजर आये, तो वहीं अब उन्होंने अपनी दमदार पारी खेलते हुए रुड़की ब्लॉक प्रमुख पद पर अपना प्रत्याशी घोषित करा दिया। इसके साथ ही उन्होंने रुड़की ब्लॉक के अनेक बीडीसी सदस्यो को अपने पक्ष में खड़ा कर भाजपा प्रदेश नेतृत्व का विश्वास जीता और प्रमुख पद के लिए अपने समीकरण तैयार किये। साथ ही परिवार से राव लुबना पुत्री राव ईनाम को प्रमुख का प्रत्याशी घोषित कराकर विरोधियों को पटखनी दी। वहीं प्रदेश नेतृत्व ने भी मुस्लिम चेहरे के रुप में राव काले खां पर विश्वास जताया। अब ब्लॉक प्रमुख पद पर राव काले खां की जीत निश्चित मानी जा रही हैं।
