रुड़की।
राज्य सरकार की ओर से होम कोविड -19 आईसोलेशन मरीजों को दी जाने वाली किट को राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने लोगों को वितरित की।
रविवार को राज्यसभा सांसद नरेश बंसल नगर पंचायत भगवानपुर कार्यालय में पहुँचे और वहां मौजूद प्रत्येक व्यक्ति को किट वितरित की।
साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा होम आईसोलेशन में रहकर घर पर ही उपचार लेने वाले कोविड मरीजों के लिए यह किट तैयार की हैं और उसे मरीजों के घर तक प्रदेश सरकार पहुंचाने का काम कर रही हैं।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार महामारी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। वहीं सुबोध राकेश ने कहा कि हर व्यक्ति को सरकार के आदेशानुसार उसका पालन करते हुए कार्य करना चाहिए ताकि कोरोना महामारी की चैन को जल्द तोड़ा जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को ओर जागरुक होने की जरूरत हैं। इस मौके पर नरेश प्रधान, सभासद नीटू मांगेराम, मोहकम सिंह, भूरा पंडित, इरफान ठेकेदार, फरमान अली, गुलबहार अली, अयूब अली, डॉ. अमीर आलम, सुरेन्द्र वर्मा, प्रभू मास्टर आदि मौजूद रहे।