रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) खाताखेड़ी गांव निवासी समाजसेवी मो. आदिल फरीदी आज अपनी टीम के साथ दिल्ली पहंुचे ओर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से उनके कार्यालय में जाकर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के आहवान पर उनकी मौजूदगी में मो. आदिल फरीदी, मो. अमजद, मो. सलमान, को. कादिर, मो. अरशद, मो. उस्मान समेत सैकड़ों लोगांे ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सर्वसमाज का हित कांग्रेस पार्टी में निहित हैं और पार्टी की रीति-नीति से खुश होकर युवा वर्ग कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहा हैं। उन्होंने मो. आदिल फरीदी और उनके सभी साथियों का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि पार्टी उन्हें कभी निराश नहीं करेगी तथा सरकार आने पर आम जनता के काम होंगे। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी परेशान हैं और आने वाला समय कांग्रेस का हैं। उन्होंने मो. आदिल फरीदी से आहवान किया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस लें और कांगे्रस को मजबूत करें। वहीं मो. आदिल फरीदी व उनकी टीम ने भी राज्यसभा सांसद का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदाीर दी जायेगी, उसका वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करते हुए पार्टी को आगे ले जाने का काम करेंगे। इससे पूर्व उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का स्वागत किया।