रुड़की।  ( बबलू सैनी ) माँ भारती के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर चौधरी हरचंद सिंह आत्माराम एजुकेशन ट्रस्ट क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद रुडकी में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बी.ए.एम.एस. छात्रों के मध्य देश के वीर शहीदों की जीवनी व निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्रा श्रेया सिंह ने प्रथम, छात्र प्रियम रोहिला ने द्वितीय स्थान एवं कार्तिका अग्रवाल ने तृत्तीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ चौहान ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता छात्रों में राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र प्रेम का जज्बा पैदा करती है। वीर शहीदों के बलिदान की बदौलत ही आज हम खुली हवा में श्वास ले रहे है। उनके जीवन से हमे प्रेणा लेनी चाहिए। प्रधानाचार्य डॉ. प्रदीप कुमार, निदेशक डॉ. ऋषभ कुमार जैन ने प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. रकम सिंह ने देश की आजादी और आजादी के लिये बलिदानी वीरों के जीवनशैली पर प्रकाश डाला और विजयी छात्रों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंट किये। इस अवसर पर चौधरी विजय पाल सिंह, डॉ. मयंक विश्नोई, डॉ. रश्मि आगरी, संजय सैनी, डॉ. जितेंद्र शर्मा, डॉ. जी.के. शर्मा, डॉ. चारु शर्मा, डॉ. शैरोन प्रभाकर, डॉ. भूमि, डॉ. एकता नैथानी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share