रुड़की। ( बबलू सैनी ) बीडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय गर्ग को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर क्षेत्र के शिक्षाविद् एवं बुद्धिजीवी लोगों ने उन्हें बधाई दी। नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष प्रधानाचार्य संजय गर्ग  ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षार्थी शिक्षक एवं अभिभावक को एक साथ जोड़कर राष्ट्रहित में शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी हैं, उसका वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने तमाम बुद्धिजीवी व शिक्षाविद् लोगों से उनके साथ चलने का आहवान किया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी भिकम सिंह ने कहा कि शिक्षा एवं संस्कृति का द्वीप उज्जवल करने के लिए नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष संजय गर्ग जैसे लग्नशील, कर्मठ व्यक्ति की जरूरत हैं। उनकी शुरू से ही राष्ट्रहित के कार्यों में रुचि रही हैं। जिसके लिए उन्होंने भगवानपुर पहंुचकर पिछले कुछ वर्षों में पिछड़े वर्ग से जुड़े ऐसे बच्चों में शिक्षा व संस्कृति, खेलकूद के प्रति दिलचस्पी पैदा की। जो कभी किताबें पढ़ना पसंद नहीं करते थे, वहीं शिक्षक किसलय सैनी ने भी वीर रस की कविता सुनाते हुए नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष को राष्ट्रहित में कार्य करने का संदेश दिया। वहीं शिक्षक बृजमोहन सैनी ने महासंघ के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक मात्र ऐसा संगठन हैं, जो प्राइमरी से डिग्री कॉलेज तक तथा यूनिवर्सिटी तक सभी शिक्षकों को एक साथ लेकर चलता हैं और शिक्षा के उन्नयन के लिए प्रयास करता हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे आरएनआई इंटर कॉलेज के उप-प्रधानाचार्य अशोक शर्मा आर्य ने कहा कि संजय गर्ग को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रांतीय नेतृत्व ने बहुत सोच-समझकर दी हैं और इसके लिए वह सबसे उपर्युक्त हैं। इस मौके पर ऋषिपाल सैनी, सुशील कुमार, राजीव कुमार, संजय पाल, निखिल अग्रवाल, सुधीर सैनी, मदरहुड प्रवक्ता डॉ. संतोष शर्मा, हरीश पुण्डीर, विनय डबराल, मुकेश वशिष्ठ आदि ने भी अपने विचार रखें।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share