रुड़की। रुड़की ब्लॉक के नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में ग्राम प्रधान संदीप सैनी के आहवान पर डीएम हरिद्वार एवं भाजपा जिला महामंत्री आदेश कुमार सैनी के सहयोग से कोविड-19 टेस्टिंग कैम्प लगाया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी जांच कराई।
इस दौरान टीम द्वारा सभी लोगों को मास्क लगाने, सेनिटाईजर से हाथ धोने व सामाजिक दूरी का पालन करने का आहवान किया गया। टेस्टिंग कराने के लिए लोगों में होड़ रही और लोग अपनी-अपनी बारी आने पर घंटों इतंजार करते रहे। लेकिन महामारी से जागरूक होकर उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया।
ताकि महामारी से बचा जा सके। इस मौके पर प्रधान संदीप सैनी ने कहा कि यह महामारी पहले शहरों तक सीमित थी, अब गांवों में भी इसने पैर पसार लिये हैं। कुछ लोग जान-बूझकर अपना टेस्ट नहीं कराते और इसी कारण यह महामारी बढ़ती चली गई। टेस्टिंग कराना हर व्यक्ति को आवश्यक हैं। ताकि जल्द से जल्द इस महामारी का खात्मा हो सके। वहीं समिति के चेयरमैन आदेश सैनी ने नन्हेड़ा अनंतपुर के साथ ही अन्य गांवों के लोगों से भी अपील की कि आगे आकर कोविड का टेस्ट जरूर करायें।