रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की विगत वर्षों की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 15 छात्र/छात्राओं की माताओं को एक-एक हजार रूपये की धनराशि के चैक प्रदान कर कमला नेहरू पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। कालेज प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में 10 तथा वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा में 05 छात्र/छात्राओं द्वारा सर्वोच्च अंक प्राप्त किये गये, जिनकी माताओं को शिक्षा विभाग द्वारा एक -एक हजार रूपये की धनराशि के चैक प्रधानाचार्य के माध्यम से प्रदान किये गये। चैक प्राप्त करने वालों में श्रीमती संगीता देवी, मुनेश देवी, पूजा देवी, कुलबीर कौर, संजागिता, रूपा, सविता देवी, बबीता, कविता देवी, राजकुमारी, राकेश देवी, सविता देवी, पिंकी, कुसुम देवी, सुमन आदि महिलाऐं सम्मिलित हैं। इस अवसर पर सुनील चौधरी, सोमपाल सिंह, बलराम गुप्ता, मुकेश कुमार, संजय गुप्ता, सोमेन्द्र सिंह पंवार, अमित कुमार, विशाल कुमार, ओमपाल सिंह, बृजपाल, सुन्दर आदि मौजूद रहे।