कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
धनौरी चौकी क्षेत्र में शिव मंदिर से पानी की मोटर चोरी कर भाग रहे दो चोरों में से एक को पुलिस ने दबोच लिया। जबकि फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि शिव मंदिर धनौरी से दो चोर पानी की मोटर चोरी करके ई- रिक्शा में लादकर बेचने के लिए जा रहे थे,जैसे ही चोर मोटर को ई-रिक्शा में लेकर चले, तो पुलिस ने पानी की मोटर सहित एक चोर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आरोपी का अन्य साथ मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम साहिब पुत्र अनीश निवासी पिरान कलियर बताया और फरार साथी का नाम सन्नी बताया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और उसके बाद गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा गया। पुलिस दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जहांगीर अली, चौकी इंचार्ज प्रदीप राठौर, कांस्टेबल दोलत राम, दर्शन कौर आदि शामिल रहे।