रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) प्रेस क्लब रुड़की रजि. के वार्षिक चुनाव रविवार को प्रेस क्लब कार्यालय नहर किनारा पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गये। यहां मतदान सुबह दस बजे शुरू होकर तीन बजे तक चला। इसके बाद 4 बजे मतगणना शुरू हुई। मतगणना में अध्यक्ष पद पर दीपक शर्मा व देशराज पाल, उपाध्यक्ष पद के लिए बबलू सैनी व पुनीत रोहेला, निदेशक पद के लिए अमित कुमार शर्मा, नितिन कुमार व मुनीश शर्मा चुनाव मैदान में उतरे, जिनके बीच कांटे का मुकाबला रहा। वहीं महासचिव पद के लिए महेश मिश्रा व
अनिल सैनी तथा सचिव सोनू कुमार कश्यप व तोषेन्द्र पाल के बीच कड़ा मुकाबला रहा। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर योगराज पाल निर्विरोध चुने गये। चुनाव प्रबन्ध् समिति द्वारा शाम चार बजे विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई। प्रेस क्लब रुड़की के इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर बबलू सैनी ने बाजी मारी। जबकि महासचिव पद पर अनिल सैनी, सचिव तोषेन्द्र पाल, निदेशक मुनीश शर्मा व नितिन कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए योगराज पाल निर्विरोध चुने गये। इनके नामों की घोषणा करते हुए चुनाव समिति पदाधिकारियों ने निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। क्लब कार्यालय में बड़ी संख्या में मौजूद पत्रकारों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ विजयी पदाधिकारियों का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। नव-निर्वाचित अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि वह सभी पत्रकारों को साथ लेकर कार्य करेंगे। नगर एंव क्षेत्र की समस्याओं, पत्रकार हित व नगर के समग्र विकास के मुद्दों को पूरी पारदर्शिता के साथ उठायेंगे। विजयी पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी, संदीप तोमर, श्रीगोपाल नारसन, अनिल पुण्डीर, सुभाष सक्सेना, अनिल गोयल, रियाज कुरैशी, अनिल त्यागी, गौरव वत्स, मनोज वत्स, दीपक अरोड़ा, विनीत त्यागी, अवनीश कश्यप, टीना शर्मा, सईद कादरी, इमरान देशभक्त, ज्योति बिष्ट, राव नसीम पुण्डीर, अतुल कुमार, शशांक गोयल, हर्ष हसीन, अनूप सैनी, मनोज जुयाल, हेमंत तरानिया, राहुल सैनी, नफीसुल हसन, मदन श्रीवास्तव, राहुल सक्सेना, ब्रह्मानंद चैधरी, अश्वनी उपाध्याय, मोनू सैनी, अभिषेक सैनी, रजनीश सहगल, सोनू कश्यप के साथ ही पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह, भाजपा नेता विकास पाल, रविन्द्र राणा, कांग्रेसी नेत्री, रश्मि चैधरी, लवी त्यागी, नवीन जैन एडवोकेट, वरूण त्यागी, आकाश गोयल, रोबिन चैधरी समेत अनेक गणमान्य लोगों ने भवन पहंुचकर निर्वाचित पदाधिकारियों व पत्रकारों को शुभकामनाएं दी।