रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज गणेशपुर रुड़की स्थित कन्या पाठशाला इंटर कालेज में संस्था के संस्थापक सत्येंद्र कुमार तोमर की माताजी श्रीमती कृष्णा देवी की पुण्यतिथि पर संस्था पदाधिकारियों के साथ एक शोक सभा रखी गई। इसके उपरांत पाठशाला में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्थापक सत्येंद्र कुमार तोमर ने कहा कि आज पूज्य माताजी श्रीमती कृष्णा देवी के आशीर्वाद फल स्वरूप यह विद्यालय उन्नति कर रहा है। कॉलेज के प्रबंधक सुंदर लाल प्रजापति ने कहा कि विद्यालय में उच्च स्तर की शिक्षा हर वर्ग की बालिकाओं को दी जाती है। संरक्षक डॉ. ईश्वर दयाल कंसल ने कहा कि इस विद्यालय में निम्न वर्ग की बालिकाएं पढ़कर न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं, बल्कि कला क्षेत्र में भी विद्यालय का नाम रोशन कर रही है। विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता देवी ने कहा कि विगत वर्ष विद्यालय की बालिका ने हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय में संस्कृत विषय में उत्तम अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने बताया कि हाल में ही “परीक्षा पे चर्चा “कार्यक्रम के निमित्त उनके विद्यालय की छात्रा विनीता कुमारी ने कला प्रतियोगिता में पूरे जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। पूजा नंदा ने कहा कि यह सब विद्यालय प्रबंधन की मेहनत का ही परिणाम है कि आज उनके विद्यालय की बालिकाएं न सिर्फ नगर अपितु जिले में नाम रोशन कर रही हैं। कार्यक्रम में संस्थापक सत्येंद्र तोमर , प्रबंधक सुंदर लाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, मातृमंडल सेवा भारती की जिला महामंत्री पूजा नंदा, विजयलक्ष्मी, बबीता, शालिनी गुप्ता, शेफाली वीर प्रताप आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share