रुड़की। ( बबलू सैनी )
रुड़की से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच नहीं बल्कि प्रदीप बत्रा और यशपाल राणा के बीच और भ्रष्टाचार व ईमानदारी के बीच का है। अब आप लोगों को तय करना है कि उन्हें भ्रष्टाचारी चुनना है या ईमानदार जनप्रतिनिधि। उन्हें यह भी तय करना है कि वह कौरवों की फौज में है या पांडवों की। उन्होंने स्थानीय प्रतिनिधि के भ्रष्टाचार का एक और नया उदाहरण देते हुए कहा कि नगरपालिका में दुकान आवंटन के दौरान जिस भ्रष्टाचार से आज रामनगर के दुकानदार पीड़ित है, उनमें 12 दुकाने प्रदीप बत्रा के नौकर सिद्धार्थ बिष्ट के नाम से दर्ज है,

जिनका पैसा प्रदीप बत्रा हड़प कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदीप बत्रा के खिलाफ उनका संघर्ष तबसे जारी है, जब वह निर्दलीय नगर पालिका के अध्यक्ष चुने गए थे और वह उनके बोर्ड में सदस्य थे। सिर्फ अकेले एकमात्र वह सदस्य थे जिन्होंने उनके भ्रष्ट कार्यों का विरोध किया था। यही नहीं उन्होंने तभी से अपने भ्रष्टाचार की जड़ें जमाना शुरू कर दिया था और आज वह फल- फूल रही है। वह आज आवास विकास में चौधरी बृजपाल सिंह पंवार के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ही जनता का हित सुरक्षित है और आने वाला समय कांग्रेस का है। उन्होंने सभी से आगामी 14 फरवरी को कांग्रेस के “पंजे” पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। कांग्रेस प्रदेश सचिव विकास त्यागी के संचालन व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुल्कीराज सैनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को लोजमो

संयोजक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष सैनी, नवनियुक्त प्रदेश महासचिव राजकुमार सैनी, वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी नेत्रपाल सिंह, चौधरी बृजपाल सिंह पंवार व अरविंद कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार भ्रष्टाचारी जनप्रतिनिधि को यहां से उखाड़कर इमानदार जनप्रतिनिधि को शहर का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपनी है ताकि शहर फिर से विकास की पटरी पर अग्रसर हो सके। इस दौरान कई महिलाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी को अपनी समस्या से अवगत कराया, जिसका उन्होंने तत्काल निराकरण का भरोसा दिया। इस मौके पर लोजमो संयोजक/कांग्रेसी नेता सुभाष सैनी, अरविंद कश्यप, मुल्कीराज सैनी, राजकुमार सैनी, पंकज चौधरी, श्रेष्ठा राणा, चौधरी बृजपाल सिंह पंवार, रविंद्र राणा, तनुज राठी, सूरज नेगी, उज्ज्वल पंडित समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share