रुड़की/संवाददाता
विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड की एक बैठक बोट क्लब स्थित विद्युत वितरण मंडल रुड़की के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मतीउल्लाह ख़ाँ व संचालन देवेंद्र शर्मा ने किया। बैठक में प्रदेश भर से आए विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कार्मिकों की लंबित मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही 13 सूत्रीय मांगों पर सरकार को चेताया कि जल्द ही मांगे पूरी नहीं की गई, तो वह आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को बाध्य होंगे। इनमें मुख्य रूप से उर्जा के तीनों निगमों यूपीसीएल, पिटकुल व यूजेवीएनएल में 31 दिसंबर 2016 तक लागू एसीपी की व्यवस्था सीधी भर्ती की नियुक्ति तिथि से प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमश 9, 14 व 19 साल की सेवा पूर्ण करने पर पूर्व में प्रचलित व अनुमन्य पे मैट्रिक्स में (नॉन फंक्शनल वेतनमान की उपेक्षा करते हुए) 1 जनवरी 2017 से भी यथावत अनुमन्य कराने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए, उत्तराखंड के शासकीय विभागों की भांति ऊर्जा के तीनो निगमों में भी 30 सितंबर 2005 तक नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन की व्यवस्था अविलंब लागू की जाए तथा 1 अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना के लाभ से अच्छादित करने हेतु कार्रवाई की जाए, ऊर्जा के तीनों निगमों में उपनल के माध्यम से कार्योजित संविदा कार्मिकों को माननीय औद्योगिक न्यायाधिकरण एवं माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशानुसार नियमित किया जाए तथा नियमितकरण होने तक समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए, नवनियुक्त सहायक अभियंताओं, अवर अभियंताओं एवं तकनीकी ग्रेड-द्वितीय को पूर्व की भांति क्रमशः 3, 2 व 1 प्रारंभिक वेतनवृद्धि का लाभ देते हुए वेतनमान निर्गत किया जाए, तीनों निगमों में सातवें वेतन आयोग के अनुसार कार्मिकों को अनुमन्य विभिन्न भत्तों का रिवीजन अभी तक नहीं हुआ है, इस विषय में तत्काल कार्रवाई की जाए, ऊर्जा के तीनों निगमों में निजीकरण की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए अभियंता, अवर अभियंता एवं लेखा संवर्ग इत्यादि में कार्मिकों की नियमित भर्ती की जाए, ऊर्जा के तीनों निगमों में उपनल के माध्यम से कार्योजित संविदा कार्मिकों को वर्ष में दो बार महंगाई भत्ता एवं रात्रि भत्ता दिया जाए, उर्जा के तीनों निगमों में वर्षों से अवर अभियंताओं के प्रोन्नति पदों पर टी0जी0-2 से अविलंब पदोन्नति की जाए, यूजेवीएनएल में वर्ष 2019-20 हेतु उत्पादन बोनस, पिटकुल में 2018-19 एवं 2019- 20 हेतु बोनस एवं उपाकालि में 2019 -20 हेतु सभी कार्मिकों (नियमित संविदा) को लाइन लॉसेस कम करने एवं लक्ष्य से ज्यादा राजस्व वसूली प्राप्त करने पर नियमित रूप से बोनस दिया जाए, सीधी भर्ती से नियुक्त कार्मिकों को 31 दिसंबर 2015 तक अनुमन्य वेतनमान/ ग्रेड अनुमन्य किया जाए तथा पूरे सेवाकाल में एक बार पदोन्नति में शिथलिकरण का लाभ दिया जाए, अवर अभियंताओं का ग्रेड वेतन 1 जनवरी 4800 रुपये किया जाए, राज्य के तीनों निगमों का एकीकरण किया जाए, सेवा नियमावली में किसी भी संवर्ग के सेवाशर्त पूर्ववर्ती उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद से कमतर ना हो, चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को तृतीय समयबद्ध वेतनमान अवर अभियंता के पद का ग्रेड वेतन ₹4600 पूर्व की भांति दिया जाए। किन्तु बार-बार शासन/ प्रबंधन द्वारा बैठकों में सकारात्मक आश्वासन देने के बाद भी आज तक मांगों के पूरा न होने पर विद्युत अधिकारी संयुक्त कर्मचारी मोर्चा को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन/प्रबंधन की होगी।

आंदोलन की रणनीति का समय

13 मई से 17 मई तक 10:00 से 12:00 बजे तक गेट मीटिंग एवं ज्ञापन दिया जाएगा, 13 मई को पिटकुल मुख्यालय पिटकुल, देहरादून, यूपीसीएल के सभी जोन तथा यूजेवीएनएल की सभी परियोजनाओं पर धरना, 15 मई को यूपीसीएल मुख्यालय तथा राज्य के सभी जोन/मुख्यालय पर, 17 मई को यूजेवीएनएल मुख्यालय तथा राज्य के सभी जोनों/परियोजनाओं खण्डों पर, 20 मई को यूपीसीएल मुख्यालय पर प्रातः 10:00 से 5:00 बजे तक सत्याग्रह तथा 27 मई को उज्जवल मुख्यालय पर प्रातः 10:00 से 3:00 बजे तक सत्याग्रह तथा ऊर्जा भवन तक विशाल रैली निकाली जाएगी। बैठक में ईसाउल हक, देवेंद्र शर्मा, वीके सिंह, विनीत गुप्ता, प्रदीप कुमार कंसल, पंकज सैनी, केहर सिंह, वीके ध्यानी, जगदीश बहुगुणा, जितेंद्र सैनी, सुनील कुमार, विवेक चौहान, एसएस उस्मान, अमित कुमार, अनूप सिंह, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, दीपक कुमार शांडिल्य, सौरभ कौशिक, अश्विनी कुमार, सुरेंद्र दत्त, ओमकार दत्त शर्मा, भारत सिंह रावत, विकास गुप्ता, आईसी टंडन, मुकेश वर्मा, राजेश शर्मा, लोकेश, फयाज, अमित शर्मा, संजीव कुमार, रुपेश कुमार, महेंद्र, आलोक शांडिल्य, प्रवीण ध्यानी, प्रदीप नेगी के साथ ही समस्त यूनियनों/एसोसिएशन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share