Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / भगवानपुर थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले 5 तस्करों के खिलाफ पुलिस ने की गुंडा एक्ट की कार्रवाई

भगवानपुर थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले 5 तस्करों के खिलाफ पुलिस ने की गुंडा एक्ट की कार्रवाई

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भगवानपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब/स्मैक/चरस, गांजा आदि नशीले पदार्थों की बिक्री व तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम ने 5 नशा तस्करों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। जिसमें पूर्व से अवैध नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों पर कडी नजर रखी जा रही थी। उक्त अभियुक्तगण दैनिक खर्चों की पूर्ति के लिए अवैध नशे के कारोबार में लिप्त रहते हैं तथा अवैध स्मैक बेचकर अवैध धनोपार्जन करते हैं। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके विरूद्ध भगवानपुर थाने तथा जनपद के अन्य थानों तथा गैर प्रांतों में अभियोग पंजीकृत हैं। इनका जनता में भय व्याप्त है। इसलिए नौशाद उर्फ गुड्डू पुत्र इस्लाम निवासी सिरचंदी थाना भगवानपुर, वकार पुत्र छोटा निवासी उपरोक्त, मुरसलीन पुत्र इस्तियाक निवासी डाडा जलालपुर थाना भगवानपुर, इनाम पुत्र इलियास निवासी सिरचंदी, जब्बाद पुत्र बरासत निवासी सिरचंदी थाना भगवानपुर के विरुद्ध धारा 3 (1) गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share