रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
सड़क पर नमाज पढ़ने का प्रयास कर रहे मुस्लिम लोगों को गंगनहर पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान पुलिस और नमाजियों के बीच हल्की नोकझोक भी हुई। लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद शांति के साथ नमाज मस्जिद में पढ़ी गई।
न्यायालय के आदेश के बाद सड़क पर नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगी हुई है। पुलिस इस आदेश का पालन करवाने के लिए नगर में गश्त पर है। वहीं पुलिस को सूचना मिली कि आर्य कन्या इंटर कॉलेज के समीप स्थित मस्जिद के बाहर सड़क पर टेंट लगाया गया है, जिसमें नमाज पढ़ी जाएगी। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी गोविंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, तो एक दो लोग उनसे बहस करने लगे। बाद में कुछ मौजीज लोगों के बीच में आने के बाद सभी शांत हो गए और मस्जिद में नमाज अदा की। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी गोविंद सिंह ने कहा कुछ लोग सड़क पर नमाज पढ़ने की जिद्द कर रहे थे, उन्हें समझाया गया। जिसके बाद वह मान गए। उन्होंने कोतवाली क्षेत्र में सभी मुस्लिम लोगों से अपील की कि कोई भी सड़क पर नमाज अदा नहीं करेगा।