रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज झबरेड़ा पुलिस द्वारा क्षेत्रांतर्गत हेरीटेज ग्लोबल अकेडमी स्कूल में बच्चों को नशा व साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि नशाखोरी धीरे-धीरे युवाओं को मौत के मंुह मंे धकेल रही हैं। इसका हम सभी को मिलकर विरोध करना चाहिए। इसे समाज से पूरी तरह समाप्त करना हैं। यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता हुआ मिलता हैं, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। ताकि समाज से इसका सफाया हो सके। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आहवान किया कि ऐसी गतिविधियों से बचे और नशे से दूर रहें। इसके लिए उन्होंने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा व साईबर अपराध नासूर की तरह हैं, जो व्यक्ति के साथ ही परिवार को भी रसातल में ले जाता हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई अमल में लायेगी। इस मौके पर स्कूल प्रबन्धन के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।