रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
रविवार को कोतवाली रुड़की से चेतक मोबाइल ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्म गणो द्वारा एक व्यक्ति आस मौहम्मद पुत्र इसूफ निवासी गढमीरपुर कोतवाली रानीपुर को संदिग्ध अवस्था में अवैध चाकू के साथ इस्लाम नगर रोड से 20 मीटर की दूरी पर दबोच लिया, जो किसी संगीन घटना को अंजाम देने के फिराक में था। पकड़े गये व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में कानि0 विशन सिंह व कानि0 विपिन बड़थ्वाल शामिल रहे।