हरिद्वार। ( बबलू सैनी )
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध सट्टे की खाईबाड़ी करने वालों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर को निर्देशित किया गया, जिस क्रम में निम्न व्यक्तियों, जो पूर्व में शराब तस्करी/सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले ऐसे अपराधी, जो आगामी विधानसभा चुनाव में शराब तस्करी सट्टे की खाई बाड़ी कर चुनाव के माहौल को प्रभावित कर सकते हैं, को चिन्हित कर पांच अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर तड़ीपार करने हेतु जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट प्रेषित की गई है। इनमें इसरार पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला कस्साबान कोतवाली ज्वालापुर के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या2/22 धारा 2/3 गुंडा अधिनियम, रईस पुत्र अमीर अहमद निवासी सीएमआई अस्पताल के पास पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर के विरुद्ध 03/22 धारा 2/3 गुंडा अधिनियम, सुदेश पत्नी धर्मपाल निवासी मोहल्ला कड़च कोतवाली ज्वालापुर के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 04/22 धारा 2/3 गुंडा अधिनियम, देवांग पुत्र महेंद्र निवासी त्रिमूर्ति नगर कोतवाली ज्वालापुर के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 05/22 धारा 2/3 गुंडा अधिनियम, बॉबी पुत्र गौतम निवासी मोहल्ला कड़च कोतवाली ज्वालापुर के विरुद्ध 06/22 धारा 2/3 गुंडा अधिनियम, शामिल है। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपराधियों को चिन्हित कर गुंडा अधिनियम में कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार