भगवानपुर।
रात्रि में 10.00 बजे भगवानपुर बस स्टैण्ड पर चेतक मोबाईल को एक युवती घुमती हुए मिली, जो अपना नाम शीबा (18) बता रही थी। उक्त युवती मानसिक रुप से बोलने, सोचने-समझने में कमजोर लग रही थी।
युवती की संवेदनशीलता को देखते हुए चेतक पुलिस द्वारा उसे थाने पर लाकर महिला डेस्क प्रभारी के सुपुर्द किया गया तथा पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम शीबा निवासी गढमीरपुर बताया।
इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारीगणो को देकर सोशल मिडिया के माध्यम से सभी ग्रुपो में शेयर किया गया। फलस्वरुप ग्राम प्रधान गढमीरपुर द्वारा मुझ थाना प्रभारी को अवगत कराया गया कि लडकी हमारे गांव की है। लडकी के परिवार वालो को सूचना दी गयी परन्तु परिजनो द्वारा देर रात्रि होने के कारण आने में असमर्थता व्यक्त की गयी। इसके बाद थाना प्रभारी द्वारा मु0उ0नि0 गीता चौहान को साथ भेजकर पी0सी0-6 के माध्यम से लडकी को उसके परिजनो के घर उसके भाई जागीर अली पुत्र इस्लाम नि0 रामनगर डांडी वाली मस्जिद के पास व मामा नईम पुत्र ईकराम नि0 गढमीरपुर थाना रानीपुर हरिद्वार के सुपुर्द किया गया। लडकी को उसके परिजनो में मिलाने में पुलिस के अतिरिक्त सोशल मिडिया का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके लिए थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने उच्चाधिकारियों की ओर से सोशल मीडिया का आभार जताया।