रुड़की।
वन एवं आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के प्रतिनिधि एवं पूर्व चैयरमेन कृषि मंडी समिति मंगलौर पंडित हितेश शर्मा ने गाँव डेलना में अरुण शर्मा के निवास पर कोरोना से लड़ने के लिए आयुष किट का वितरण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही झबरेड़ा एवं आस पास के गाँव में चरणबद्ध तरीके से कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य के लिए जरूरी दवाओं का वितरण किया जाएगा। इससे पूर्व भी मंत्री हरक सिंह रावत के निर्देश पर पूर्व चैयरमेन ने कई विभिन्न जगहों पर आयुष किट का वितरण किया है।

वहीं पंडित हितेश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार एवं भारत सरकार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में देश के हर नागरिक के साथ खड़ी है। वन एवं आयुष मंत्री हरक प्रदेश के हर नागरिक तक आयुष किट उपलब्ध कराने का संकल्प लिए दिन रात अपने कार्यकर्ताओं के साथ सम्पर्क कर रहे है। पंडित हितेश शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन गांव-गांव जाकर हर आदमी को आयुष किट उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जनता के लिए हर प्रकार से मदद की जाएगी।
इस अवसर पर बिजेंद्र चौधरी, मदन जोड़ सिंह, राधा, बिट्टू, आकाश, प्रमोद, दुष्यंत, साहब सिंह, सरवन, पृष्ठ शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share