रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
शेरपुर के निकट पेट्रोल पंप से स्कूटी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। साथ ही चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली।
16 जून को वादिनी मुकदमा श्रीमती बबली देवी पत्नी जरनैल सिंह निवासी कृष्णा नगर गली नंबर 9 रुड़की थाना गंगनहर ने कोतवाली रूड़की पर सूचना दी कि अज्ञात चोर द्वारा 14 जून को शेरपुर पेट्रोल पंप से उसकी स्कूटी न0- UK08AC- 9740 चोरी कर ली है। सूचना पर कोतवाली रुड़की में अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराया गया। उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिस पर स्वतंत्र प्रभार, एस0एच0ओ0 नीहारिका तोमर (आई.पी.एस.) द्वारा चोरी की स्कूटी की बरामदगी हेतु थाने पर अपर उप निरीक्षक पंचराम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा तफ्तीश करते हुए शेरपुर से चोरी की गई स्कूटी को शनिवार को माधोपुर अंडरपास से अभियुक्त शादाब उर्फ बोना के कब्जे से बरामद की गई। बाद में अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। टीम में अ0उ0नि0 पंचराम शर्मा, अ0उ0नि0 प्रदीप बिष्ट, कानि राजेश राठौर शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share