Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / राजकीय जूनियर हाईस्कूल सिरचंदी से 2 एलपीजी सिलेंडर चोरी करने वाला आरोपी पुलिस ने दबोचा

राजकीय जूनियर हाईस्कूल सिरचंदी से 2 एलपीजी सिलेंडर चोरी करने वाला आरोपी पुलिस ने दबोचा

भगवानपुर। ( बबलू सैनी ) 
अब्दुल सत्तार प्र0अ0 राजकीय जूनियर हाईस्कूल सिरचन्दी थाना भगवानपुर, हाल पता विश्वासनगर पुराना कलसिया रोड सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा थाने पर तहरीर दी गयी कि राजकीय जूनियर हाईस्कूल सिरचन्दी में स्कूल का भोजन बनाने के लिए दो सेलेन्डर गैस HP कम्पनी के रखे हुए थे, जिन्हें 26 अप्रैल की रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0- 355/22 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से आने -जाने वाले सभी मार्गों से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर विशलेषण किया गया, जिसमें पुलिस टीम को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले। आज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभि0 गुलबहार उर्फ भूरा पुत्र अजीजुर्रहमान ( 30 ) निवासी ग्राम मोहितपुर थाना भगवानपुर को चोरी हुए सिलेण्डर के साथ सिरचंदी को जाने वाले रास्ते के दांयी ओर आम के बाग से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में निरीक्षक अमरजीत सिंह, उ0नि0 आशीष शर्मा, कानि0 मोहन सिंह, रमेश चौहान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share