कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
केंद्रीय जीएसटी टीम के द्वारा बेडपुर में छापामारी के दौरान सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, टीम के साथ मारपीट करने व आपराधिक हमले को अंजाम देने वाले आरोपी दुकान स्वामी को कलियर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कलियर पुलिस ने बताया कि 07 फरवरी 2024 को केंद्रीय जीएसटी की टीम कलियर थाना क्षेत्र में बेडपुर चोक के पास अलीशा ट्रेड्स पर पहुंची थी। जहां टीम ने जीएसटी संबंधी जांच व कार्यवाही प्रारम्भ की, तो टीम की कार्यवाही के दौरान अलीशा ट्रेड्स के मालिक व सुराज सेवादल के अध्यक्ष प्रतिनिधि इंतजार व अन्य द्वारा टीम के साथ मारपीट, गाली गलौच कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। मौके पर थाना कलियर पुलिस ने पहुंचकर टीम की शेष कार्यवाही रात्रि 1 बजे तक सम्पन्न करवाई। सम्बन्धित जीएसटी टीम के निरीक्षक मनजीत कुमार द्वारा थाना कलियर पर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, जिस पर त्वरित कार्यवाही कर विवेचना करते हुए विवेचक द्वारा उक्त मुकदमा में अभियुक्त इंतजार मालिक अलीशा ट्रेडर्स को मौके से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त ने जीएसटी टीम के द्वारा छापामारी के दौरान किये जा रहे सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने व उनके साथ मारपीट करना व गाली गलोच करते आपराधिक हमला किया था। उक्त आरोपी को पूछताछ के बाद चालान कर न्यायालय में पेश किया गया एवं अन्य आरोपियों के संबंध में विवेचना जारी है। टीम में प्रभारी चौकी धनोरी मनोज, दरोगा, उमेश लोधी, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, अलियास अली, बबलू, संजय व कॉन्स्टेबल प्रकाश मनराल शामिल रहे।
