रुड़की। ( बबलू सैनी ) बाबू हत्याकांड के एक ओर आरोपी को भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
भगवानपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आशीष कुमार पुत्र सुरेश पाल निवासी इन्द्रा विहार कॉलोनी सुनहरा द्वारा 24 जून को थाने पर तहरीर देकर बताया गया कि कुछ युवकों ने उसके भाई को मारपीट कर उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर 25 जून को रोहित राणा पुत्र महावीर निवासी ग्राम करौन्दी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। तत्पश्चात 26 जून को पुलिस टीम द्वारा शुभम सैनी पुत्र प्रवीण सैनी निवासी नन्द विहार कॉलोनी, रुड़की को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। इसके पश्चात फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये गये। इसके परिणाम स्वरूप 27 जून को मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना में शामिल नामजद बंटी उर्फ बल सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम बिलासपुर खेडा थाना नागल, सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। 28 जून को पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद आरोपी शंशाक उर्फ झोझा पुत्र हुकुम सिंह निवासी रुहालकी भगवानपुर, योगेश डीलर पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी चौल्ली शाहबुद्दीनपुर को ग्राम रुहालकी से तमंचो के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। 28 जून को ही आरोपी आकाश गुर्जर पुत्र अनिल उर्फ खडकू निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर द्वारा माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया, जहां से माननीय न्यायालय द्वारा अभि0 को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। फलस्वरुप पुलिस टीम द्वारा वांछित आरोपी की तलाश के दौराने ज्ञात हुआ कि बाबू की हत्या में शामिल आकाश उर्फ हकला पुत्र संजय निवासी चौली/मण्डावर भगवानपुर डाडा जलालपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर खडा है और कही भागने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आज प्रकाश में आये आरोपी आकाश उपरोक्त को डाडा जलालपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रोहित राणा के बहकावे में आ गया था और रोहित राणा के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए वह भी बाबू की हत्या में शामिल था। जिसके बाद आरोपी का चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई प्रवीण बिष्ट, दीपक चौधरी व सिपाही सुधीर कुमार, करन कुमार, चालक लाल सिंह शामिल रहे।