रुड़की।  ( बबलू सैनी ) पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में गैंग बनाकर अपने दैनिक खर्चो की पूर्ति हेतु अवैध धनोपार्जन में लिप्त रहने वाले अपराधियांे के विरूद्ध थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसके तहत आज पुलिस टीम ने संदीप पुत्र राजवीर निवासी बढेडा थाना छपरौली, बागपत, शुभम पुत्र ब्रहमपाल नि0 फकरेडा थाना गागलहेडी सहारनपुर, शहजाद पुत्र स्व0 शहीद नि0 ग्राम नन्हेडा अनंतपुर भगवानपुर, शुभम पुत्र जनेश्वर नि0 ढाडेकी थाना कोतवाली लक्सर, अजीत सिंह पुत्र मोल्हड निवासी ढाडेकी कोत0 लक्सर, गुरमीत उर्फ काला पुत्र मदन नि0 सहजवा थाना रामपुर मनिहारन, शुभम पुत्र नैन कुमार नि0 सांपली थाना सरसावा, भुपेन्द्र सिंह पुत्र तेजपाल सिंह निवासी भूराम कन्डेला थाना कैराना, अजय पुत्र विक्रम सिंह निवासी सहजावा थाना रामपुर मनिहारन, उदित पुत्र विरेन्द्र नि0 कस्बा भोपा थाना भोपा मुज्जफरनगर, पीतम उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 सुरेन्द्र उर्फ मुनू निवासी कुआखेडा लक्सर, विनित पुत्र रविन्द्र कुमार नि0 तेजलहेडा थाना छपार मु0नगर, सोनित पुत्र सतीश नि0 मोहदीनपुर थाना नकुड सहारनपुर आदि आरोपियों के खिलाफ थाना क्षेत्र में गैंग बनाकर अपने दैनिक खर्चो की पूर्ति के लिए पैट्रोल पाइप लाईन से पैट्रोल व डीजल चोरी करके अवैध धनोपार्जन तथा समाज विरोधी कार्य करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही बताया कि उक्त आरोपीगण जघन्य अपराधों में लिप्त रहकर अपना रुतबा व दबदबा बनाते हुए इस प्रकार के अपराध कारित कर समाज में दहशत फैलाने का काम करते हैं, इस प्रकार के अपराधों के खिलाफ कोई आरोपियों के खिलाफ गवाह नहीं मिल पाते थे, जिसके तहत आज भगवानपुर पुलिस ने गैंगचार्ट उक्त आरोपियों के विरूद्ध गैंग लीउर संदीप आदि का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, सिपाही सुधीर कुमार व चालक लाल सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share