रुड़की। ( बबलू सैनी ) प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का शुक्रवार को नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज में सीधा प्रसारण बच्चों को दिखाया गया। जिसमें हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट के 350 परीक्षार्थियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम गुप्ता ने परीक्षार्थियों को बताया कि परीक्षाएं प्रारम्भ होने से पहले प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षार्थियों को तनावमुक्त होकर परीक्षा देने के लिये टिप्स देते है। इस बार भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिये प्रधानमंत्री द्वारा शुक्रवार को पूरे भारत वर्ष के बच्चों को सम्बोधित करते हुये ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी दीप्ती यादव ने भी उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुना। साथ ही छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिये अपना आर्शीवाद दिया। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखकर बोर्ड परीक्षार्थियों में उत्साह का संचार हुआ तथा वे खासे प्रसन्नचित्ता दिखायी दिये। परीक्षार्थियों ने परीक्षा की तैयारी तनावमुक्त होकर करने का तरीका सीखा। कार्यक्रम समाप्त होने पर परीक्षार्थियों में आत्मविश्वास का इजाफा देखा गया। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी बलराम गुप्ता, मुकेश कुमार, संजय गुप्ता, अमित गर्ग, विशाल भाटी, ओमपाल सिंह, बृजपाल, अशोक कुमार, सुन्दर, जावेद आदि मौजूद रहे।