रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सूरज कुण्ड हरियाणा से आये लोगों ने कुंजा बहादरपुर गांव में स्थित शहीद राजा विजय सिंह स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार ने कहा कि कुंजा बहादरपुर गांव का इतिहास देशप्रेम से ओत-प्रोत रहा। देश की आजादी के लिए सन् 1822 में 152 लोगों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर स्वतंत्रता संग्राम का पहला बिगुल बजाया था। ऐसे रणबांकुरों को नमन करने के लिए सूरज कुण्ड से एक टीम पहंुची, जो कुजा गांव के लिए बड़े ही गौरव की बात हैं। हरियाणा गुरूग्राम के पास सूरज कुण्ड से आये उदित बैसला ने कहा कि सूरज कुण्ड में आगामी 23 व 24 दिसम्बर को दो दिवसीय महोत्सव होगा, उस महोत्सव में कुंजा बहादरपुर के शहीदों की याद में एक स्टाॅल लगाया जायेगा। इस महोत्सव में 12 प्रदेशों के लोग आकर अपनी लोक कलाओं के जरिये विविधताओं में एकता का संदेश देंगे। कुंजा बहादरपुर गांव की कुर्बानी को लेकर शहीदों के सम्मान में इस महोत्सव में विशेष तैयारी चल रही हैं। सूरज कुण्ड से आई टीम में रघुवीर नागर, सतबीर, राम बसोया शामिल रहे। इस दौरान उप-ब्लाॅक प्रमुख प्रमोद कुमार, पूर्व प्रधान धर्मपाल सिंह, योगेश कुमार, रामकुमार, नरेन्द्र, राजकुमार चैधरी, प्रमोद चैधरी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लाग मौजूद रहे।