रुड़की। ( बबलू सैनी ) एचआरडीए की महिमा अपरमपार हैं। वह जिस पर मेहरबान हो जाये, उसके वारे-न्यारे और जो व्यक्ति कार्यालय में नमस्ते न करें, उसके खिलाफ कार्रवाई, वह भी केवल खानापूर्ति के लिए। दरअसल हम बात कर रहे हैं रुड़की शहर में जगह-जगह बिना नक्शे के बनाये जा रहे भवन-निर्माण की। समाजसेवी लोगों ने बताया कि नई-नई कॉलानियां व कुछ पुरानों को ध्वस्त कर नये मकानों का निर्माण हो रहा हैं, जिनमें अधिकतर लोग एचआरडीए से नक्शा ही पास नहीं कराते बल्कि सांठगांठ करने के बाद आसानी से अपने मकान/भवन का निर्माण कर लेते हैं। जबकि सरकार के सख्त आदेश हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना नक्शा पास कराये मकान/भवन का निर्माण नहीं कर सकता। कुछ भू-माफिया ऐसे भी हैं, जो बड़े-बड़े भवन बनाकर उन्हें खरीदने और बेचने का काम करते हैं और एचआरडीए के अधिकारियों से मिलीभगत कर कार्यों को अंजाम देते हैं। रुड़की में हाल में भी सैकड़ों ऐसे भवनों का निर्माण हो रहा हैं, जिनमें कुछ ही लोगों के पास एचआरडीए से नक्शा पास हैं, बाकी कार्यालय में नमस्ते करने के बाद फूले नहीं समाते और गैर कानूनी तौर पर भवनों का निर्माण कर लेते हैं। इससे सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही हैं, जबकि एचआरडीए में बैठे अधिकारी चांदी काट रहे हैं और चंद सिक्कों के आगे वह नतमस्तक हो जाते हैं और खुद ही भूखंड स्वामी को खुली छूट दे देते हैं। इस संबंध में समाजसेवी लोगों द्वारा डीएम हरिद्वार व प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत कर इस प्रकार के भवनों को चिन्हित कर तथा एचआरडीए में बैठे भ्रष्ट कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। ताकि भविष्य में कोई भी भवन/मकान बिना नक्शे के रुड़की शहर में मकान न बना सके। क्योंकि अक्सर यह भी देखा गया है कि कई बार व्यक्ति जल्दबाजी में बिक्री के लिए घटिया मकानों का निर्माण कर देता हैं और इस प्रकार के भवन कभी भी धराशाही हो सकते हैं, जिसमें व्यक्ति की जान जाने का भी खतरा बना रहता हैं। इसलिए सरकार बारीकि से इस प्रकरण की जांच कर ऐसे भवनों को चिन्हित कर उन्हें तुड़वाये जो बिना नक्शे के बन रहे हैं, या बन चुके हैं। कई बार शिकायत के बाद भी एचआरडीए के अधिकारी कार्रवाई नहीं करते, बल्कि इसके लिए लोगों को हाईकोर्ट जाना पड़ता हैं और उनके आदेश के बाद ही कार्रवाई हो पाती हैं। बहरहाल कुछ भी हो, एचआरडीए में फैला भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं हैं। अगर इसकी गोपनीय जांच हो, तो सब कुछ साफ हो जायेगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share