रुड़की। गोल भट्टा मिलापनगर के रहने वाले सैकड़ों लोगों ने बताया कि उनके गांव में बरसात का पानी भरा हुआ हैं और जलभराव के कारण लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा हैं। इस सम्बन्ध में कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन नतीजा सिफर रहा। गांव निवासी अंकित चौहान ने बताया कि चुनाव के समय विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने वायदा किया था कि चुनाव जीतने के बाद वह इस गांव का विकास प्राथमिकता के साथ करायेंगे। उनका कार्यकाल लगभग समाप्ति की ओर जा रहा हैं और अभी तक उनके गांव में केवल दो लाख रुपये की लागत से एक सड़क बनवाई गई हैं, वह भी क्षतिग्रस्त होने की कगार पर हैं। बाकी सभी गलियों और गांव में पानी भरा हुआ हैं, ऐसे में वह कहां जाये। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में अगर चैम्पियन यहां वोट मांगने आये, तो वह उनका विरोध करेंगे और हमारी समस्या जो भी जनप्रतिनिधि दूर करेगा, उसके पक्ष में मतदान करेंगे। ऐसा सभी ग्रामीणों का मत हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share