रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
खानपुर विधानसभा को निर्दलीय विधायक उमेश कुमार द्वारा जल्द बड़ी सौगात दी जायेगी। क्योंकि उन्होंने खानपुर विधानसभा में चुनाव लड़ने से पहले ही अपनी चुनावी सभाओं में ऐलान किया था कि अगर वह विधायक बनते हैं, तो खानपुर विधानसभा में सिडकुल की स्थापना करवाकर ही दम लेंगे। जिसके दृष्टिगत खानपुर से विधायक बनने के बाद उमेश कुमार द्वारा सबसे पहले इस दिशा में ही काम शुरू किया गया। विधायक उमेश कुमार के द्वारा इस संदर्भ में सचिव स्तर पर दो बड़ी बैठक की गई, जिसमें उद्योग सचिव पंकज पांडे और सिडकुल के मैनेजिंग डायरेक्टर सहित तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ-साथ तीन अन्य बड़ी बैठक विभागीय स्तर पर विधायक उमेश कुमार ने की। वही विधायक उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री को भेजी जाने वाली 10 मुख्यमंत्री योजना में भी सिडकुल की घोषणा करने की गुजारिश की थी, साथ ही विधानसभा के अंदर भी पुरजोर तरीके ख़ानपुर में सिडकुल की स्थापना को लेकर आवाज़ उठायी गयी, जिसका परिणाम यह रहा कि अब सचिव से लेकर विभाग तक सब अलर्ट रहे और उमेश कुमार की पहल पर तीन बार खानपुर विधानसभा में सिडकुल के लिए सर्वे किया गया। इसी कड़ी में बुधवार को भी शासन से एक टीम एक बार फिर सर्वे के लिए पहुंची। सिडकुल के लिए जो जमीन चिन्हित की गयी, उसमें चकबंदी विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द चको के कार्य पूरा करने के निर्देश विधायक उमेश कुमार द्वारा दिये गए। जिसके फलस्वरुप अधिकारियों ने अपना काम तेजी के साथ में पूरा किया। अब लगभग सिडकुल की स्थापना अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, जिसका श्रेय खानपुर विधायक उमेश कुमार को जाता है। उन्होंने जो वादा खानपुर की जनता से चुनाव के दौरान किया था, उसको उमेश कुमार पूरा करने में कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ रहे है। सिडकुल की स्थापना के साथ ही खानपुर के लोगों व अन्य विधानसभा के लोगों को भी यहां बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेंगे। सिडकुल की स्थापना को लेकर खानपुर के लोगों में खुशी की लहर है। वहीं लालचंद वाला के प्रधान विनोद का कहना है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार ने खानपुर को एक बड़ी सौगात सिडकुल के रूप में दी है, तो वहीं जिला पंचायत सदस्य रवि पाल सैनी का कहना है कि ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार शासन स्तर पर लगातार इस काम को अंजाम तक पहुंचाने में सक्रिय दिख रहे है। उन्होंने वह कर दिखाया, जो खानपुर के लोगों को हमेशा याद रहेगा। यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा और उनका भविष्य सुधरेगा। वही चौधरी बच्चन सिंह, अखिल चौधरी और सोनू राठी इम्तियाज अली, मुस्तकीम, रेनू चौधरी, विनोद कुमार कुँआखेड़ा, मनोज शर्मा, सर्वेश शर्मा, मोनू सैनी आदि का कहना है कि सिडकुल की स्थापना से कानपुर में प्रत्येक युवा को रोजगार मिलेगा और उन्हें पलायन भी नहीं करना पड़ेगा। ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार के प्रयास से ही सिडकुल की स्थापना खानपुर विधानसभा में होने जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share