रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रुड़की आरपीएफ चैकी इंचार्ज राम भरोसे अपने स्टाफ के साथ इकबालपुर फाटक पर पहंुचे। इस दौरान उन्होंने आस-पास के लोगों के साथ बैठक की और बताया कि जब रेलवे फाटक बंद हो जाये, तो उसके नीचे से निकलकर लाईन पार नहीं करनी चाहिए। इससे बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता हैं। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ढण्डेरा फाटक पर दो बाईक सवार फाटक बंद होने पर उसके नीचे से निकल रहे थे, तभी दोनों रेल की चपेट में आ गये और उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी। उन्होंने सभी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि रेलवे द्वारा नियम बनाये गये हैं और उनका पालन करना हम सभी का कर्तव्य हैं। जब फाटक बंद हो, तो लाईन पान न करें। थोड़ा इंतजार करें और ट्रेन जाने के बाद फाटक खुल जाता हैं, तभी आराम से अपने घर जाये। इससे आम जन सुरक्षित रह सकेगा। उन्होंनं कहा कि जीवन अनमोल हैं। इसे बचायें और जल्दबाजी न करें। वहीं समाजसेवी मो. आदिल फरीदी ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व फाटक बंद होने पर एक मां, पोती सहित उन्हें बचाने के चक्कर में बेटे समेत तीनों की मौत हो गई थी। उन्होंने चैकी इंचार्ज रामभरोसे के इस कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और सभी लोगों ने संकल्प लिया कि फाटक बंद होने पर वह उसे पार नहीं करेंगे तथा आरपीएफ के अधिकारियों का हृदय से आभार प्रकट किया। इस मौके पर दीवान प्रकाश पंत के साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी मो. आदिल फरीदी, मो. अरशद, तसव्वर, ऐजाज प्रधान, अमर सिंह प्रधान, बाबू शराफत समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share