रुड़की। 24 अक्टूबर रविवार को मुम्बई में दादा साहब फाल्के आइकाॅन अवार्ड फिल्म आॅर्गनाइजेशन की ओर से आयोजित पाँच सितारा होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में दा अमेरिकन यूनिवर्सिटी- यूएसए न्यू जर्सी द्वारा सुप्रसिद्ध प्राच्यविद्या विशेषज्ञ ज्योतिष-वास्तु एवं तंत्रविद्या पंडित (डाॅ.) दिवाकर शर्मा को सनातन आध्यात्मिक ज्ञान एवं शान्ति के लिए डाॅक्टरेट की मानद उपाधि विशिष्ट सम्मान पत्र सहित स्मृति चिह्न (ट्राॅफी) तथा स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पंडित (डाॅ.) दिवाकर शर्मा को अध्यात्म और प्राच्यविद्या विज्ञान सहित अंतराष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण अंतर्गत अतिविशिष्ठ उल्लेखनीय योगदान के लिए जाना जाता है। इस संबंध में लगभग चार दशकों के लम्बे अंतराल में उन्होंने अनेक आध्यात्मिक ग्रंथों की रचना तथा असंख्य समाचार पत्र-पत्रिकाओं सहित टीवी चैनलों में इस भारतीय प्राच्य विद्याओं के रहस्यों का बड़े ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विशलेषण किया है। दा अमेरिकन यूनिवर्सिटी यूएसए द्वारा डाॅक्टरेट डिग्री की उपाधि प्रदान करने के दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। यूएसए यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डाॅ. मधु किशन और फिल्म निर्माता व निर्देशक कल्याण जाना ने पंडित (डाॅ.) दिवाकर शर्मा को अमेरिकन यूनिवर्सिटी से डाॅक्टरेट की डिग्री प्रदान की। डिग्री प्रदान किये जाने के दौरान पंडित (डाॅ.) दिवाकर शर्मा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गए उनके उल्लेखनीय योगदान तथा कार्यों की जानकारी आम लोगों को दी गयी। जिसके लिए विगत चार दशकों के लम्बे अंतराल में उनके द्वारा किए गए जीवों के प्रति करूणा- दया तथा रक्षा के अतिरिक्त ज्योतिष- वास्तु तथा प्राच्यविद्या के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के ज्योतिष तारा, ज्योतिष मार्तण्ड, ज्योतिष तथा वास्तु भूषण, ज्योतिष वाचस्पति, ज्योतिष दिवाकर,  ज्योतिष अलंकार एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तिब्बती तंत्र एवं परम्परागत तंत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अति विशिष्ट अंतर्राष्ट्रीय ‘दा गोल्डन बुद्धा लाईफ टाइम एचींवमेंट अवार्ड’ तथा ‘आमची’ की मानद उपाधि सहित अनेकों राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय पुरस्कारों तथा पदकों से विभिन्न राष्ट्रों के विशिष्ट महानुभावों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम का आयोजन ‘दादा साहब फाल्के आइकाॅन अवार्ड फिल्म्स आॅर्गनाइजेशन के संस्थापक/अध्यक्ष कल्याण जाना, संस्था के वर्तमान अध्यक्ष भेरू जैन, निदेशक पंढरी सेठी और भाजपा नेता विशाल भगत सहित अनेकों गणमान्य विशिष्ट व्यक्ति तथा विधायक तथा मंत्री भी मौजूद रहे। पंडित दिवाकर शर्मा का रुडकी पहुंचने पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने उनका जोरदार स्वागत किया और कहा कि पंडित दिवाकर शर्मा गत कई वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ज्योतिष ओर वास्तु शास्त्र से भारतीय संस्क्रति को बढ़ाने का कार्य कर रहे है। द अमेरिकन यूनिवर्सिटी यूएस द्वारा जो सम्मान दिवाकर शर्मा को दिया है। वह रुडकी के लिये गर्व का विषय है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share