रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) देर शाम झबरेड़ा स्थित त्रिपाठी अस्पताल के सामने एक व्यक्ति की टैंकर की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। जब यह घटना हुई, तो वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गये और मामले की जानकारी झबरेड़ा पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहंुची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।
बताया गया है कि जटौल गांव निवासी कर्मवीर (45) कस्बे में किसी काम से आया था। जैसे ही वह सहारनपुर की ओर जा रहा था और त्रिपाठी अस्पताल के नजदीक पहुंचा, तभी पीछे से आये एक टैंकर चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और बुरी तरह कुचल दिया। घायल को अस्पताल चिकित्सकों से उपचार दिलाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहंुची और परिजनों को मामले की जानकारी दी। साथ ही पुलिस ने टैंकर को पकड़कर थाने पर खड़ा कर दिया और अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। इस घटना से जटौल गांव में शोक का माहौल हैं।