रुड़की। इकबालपुर में स्थित चुडियाला साधन सहकारी समिति प्रांगण में डिप्टी आरएमओ लता मिश्रा के निर्देश पर क्रय केंद्र प्रभारी अली हसन द्वारा पिछले तीन दिन से किसानों के धान की खरीददारी की जा रही हैं। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अली हसन ने बताया कि उन्होंने अभी तक 450 कुंतल धान की खरीद की हैं और 1940 रुपये प्रति कुंतल की दर से धान की खरीद की जा रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जिस किसान के धान माउस्चर 17 से कम हैं। उसकी खरीददारी की जा रही हैं तथा उससे उपर के धान को अधिक नमी होेने के कारण नहीं खरीदा जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 10 जनवरी तक धान के क्रय केंद्र बादस्तूर जारी रहेंगे, ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। एक सवाल के जवाब में क्रय केंद्र प्रभारी अली हसन ने बताया कि यहां खरीदा गया धान काॅन्ट्रेक्ट के आधार पर शिव शक्ति राईस मिल को भेजा जायेगा। यहां किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जायेगी। इस दौरान समिति के सचिव अहसान अली भी मौजूद रहे।