रुड़की।
नेहरू नगर स्थित राष्ट्रीय त्यागी युवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विकास त्यागी के कार्यालय पर एक संयुक्त प्रेस का आयोजन किया गया, जिसमें ऑल इंडिया सैनी उत्तराखंड सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सैनी, गुर्जर मिलन समिति के संरक्षक दिनेश सिंह विजोपुरा, ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला समिति के अध्यक्ष समय सिंह सैनी, उपाध्यक्ष सैनी समाज मुल्कीराज सैनी, उत्तरांचल पंजाबी महासभा के महानगर महामंत्री पंकज नंदा, अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष सौरभ सिंगल, राष्ट्रीय त्यागी युवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विकास त्यागी आदि पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से सर्व समाज से अपील करते हुए निवेदन किया कि आज विश्व में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिससे हमारा देश भी अछूता नहीं है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि इस संक्रमण को तोड़ने के लिए शारीरिक दूरी का पालन करें और 2 गज की दूरी बनाएं रखें। मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। इसके साथ ही आज समाज में सामाजिक कार्य व शादी समारोह के आयोजनों को सीमित करते हुए इसे केवल संस्कार के रूप में किया जाए और संभव हो तो केवल 5 आदमियों द्वारा संस्कार कराए जाएं, जिसमें वर वधु के माता पिता, मुख्य रिश्तेदार आशीर्वाद देने के लिए रहे। बाकी सभी शुभचिंतक घरों में रहकर ही दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद प्रदान करें। इससे आर्थिक खर्चे भी बचेंगे और कोरोना संक्रमण पर भी रोक लगेगी। इस मुहिम को संयुक्त रूप से चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम इस संयुक्त मोर्चे द्वारा किया जाएगा।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
नैनीताल
पौड़ी
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
रुड़की
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार
सामाजिक कार्यों में केवल 5 लोग ही करें प्रतिभाग, सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने संयुक्त मोर्चा की बैठक में की अपील
