रुड़की। ( बबलू सैनी ) हरिद्वार रोड़ स्थित कोर कॉलेज ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र देहरादून द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय तकनीकी उत्सव का आयोजन किया। इस तकनीकी उत्सव में राज्यों के विभिन्न संस्थानों के छात्रों द्वारा प्रदर्शित 70 नवीन
परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन कोर जेसी जैन ने प्रतिभागियों को उन परियोजनाओं पर कार्य करने की सलाह दी, जो व्यावसायिक रुप से व्यवहार्य हैं और हमारे राज्य के विकास में मदद कर सकती हैं। वहीं निदेशक कोर डॉ. बीएम सिंह ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी और छात्रों से कॉलेजों के सभी कार्यक्रमों में भाग लेने सलाह दी। कार्यक्रम के जज डॉ. अशोक कुमार सीनियर साइंटिस्ट सीबीआरआई रुड़की ने कहा कि आज देश में विद्यार्थियो को चाहिए की वह पढ़ाई पूरी करने साथ-साथ इस देश को आगे लेकर जाएं और इस तरह के कार्येक्रम उनके भविष्य के लिए बहुत मददगार साबित होंगे। अन्य जज यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रुड़की के डीन अकेडेमिक्स डॉ. रवि रस्तोगी और मैकेनिकल डिपार्टमेंट हेड डॉ. सिद्धार्थ जैन ने भी बच्चो के प्रोजेक्ट और आईडिया का निरिक्षण किया। कार्यक्रम के आयोजक एवं संचालक बी.डी. पटेल ने इस अवसर पर डायरेक्टर उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एवं रिसर्च सेंटर प्रोफेसर (डॉ.) अनीता रावत का कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए प्रेरित करने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चो की और बेहतर शिक्षा के लिए आगे भी आयोजित होते रहेंगे!। इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय रुड़की की कार्यकारी निदेशक श्रीमती चारु जैन ने अवार्ड पाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। बी.डी.पटेल ने इस अवसर डॉ. डी.वी. गुप्ता, डॉ. मोहित गुप्ता, श्रीमती अनुराधा, डॉ. वी.के. सिंह, क्षितिज जैन, विशाल चौहान, डॉ. रवि प्रकाश, डॉ. वीरा लक्ष्मी एवं सभागार में उपस्थित सभी फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स को धन्यवाद एवं शुभकामनाये दी।