रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि 24 अक्टूबर को एक दुर्घटना की सूचना मिली थी। जिसमें बाईक सवार राजन नामक युवक की मौत हुई थी तथा दूसरा व्यक्ति रीतू गंभीर रुप से घायल हो गया था। मृतक का पंचायत नामा और आवश्यक कार्यवाही पूरी कर दी गई थी। उसके बाद मृतक के पिता मलखान पुत्र कबूल सिंह निवासी सुभरी थाना नागल जिला सहारनपुर द्वारा थाने पर 6 नवंबर को एक प्रार्थना देकर अपने पुत्र राजन की हत्या की नामजद तहरीर अभियुक्तगण राहुल उपरोक्त व अन्य द्वारा मारपीट कर हत्या करना तथा भाई रीतू को मारीपट कर गंभीर चोट पहंुचाने के संबंध में दी गई थी। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना में धारा 302 का होना नहीं पाया गया। जिसे धारा 304 में तरमीम कर सुरागरसी का घटना का अनावरण कर अभियुक्त राहुल उर्फ राणा पुत्र मैनपाल निवासी झबरेड़ी कलां को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।