रुड़की। अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस के अवसर पर खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के भगत सिंह यूथ क्लब द्वारा हबीबपुर कुडी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया। यूथ क्लब अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है, जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ारहित रखना है। यह अभियान 2 अक्टूबर 2014 को आरम्भ किया गया था। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को दासता से मुक्त कराया, परन्तु ‘स्वच्छ भारत’ का उनका सपना पूरा नहीं हुआ। महात्मा गांधी ने अपने आस-पास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने सम्बन्धी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट सन्देश दिया था। साथ ही आसपास के वातावरण में जागरूकता फैलाई की साफ-सफाई रखना कितना महत्वपूर्ण है। साथ ही अपने चारों तरफ हमेशा साफ सफाई रखने की शपथ भी ली। सूखे एवं गीले कूड़े के लिए हमेशा कूड़ेदान का उपयोग करने के लिए जन समुदाय को जागरूक किया गया। यह भी बताया कि बिना किसी स्वार्थ के हमें जागरूकता के कार्य करते रहना चाहिए। सफाई अभियान के दौरान अनुज कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार, ललित कुमार, अभिषेक कुमार, गौरव कुमार सहित 25 युवा मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share